Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल-2020 का आगाज आज, टूर्नामेंट में नहीं होंगी ये 4 चीजें

आईपीएल-2020 का आगाज IPL-2020 debu

आईपीएल-2020 का आगाज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) के 13वें संस्करणआगाज शनिवार 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में होगा। वैसे तो आईपीएल अप्रैल से लेकर जून महीनें तक भारत में ही होता है, लेकिन इस बहार कोरोना के चलते बीसीसीआई ने न सिर्फ इसे टाल दिया। बल्कि विदेश में कराने का फैसला किया।

Live murder video viral: दबंगों ने जौनपुर में पिता-पुत्र को मारी गोली

आईपीएल का आगाज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिंडत से होगा। हालांकि इस बार आईपीएल पुराना जैसा नहीं रहेगा, कोरोना के चलते बहुत सी चीजें बदली होंगी।

आईपीएल में पहली बार नहीं होंगी ये सारी चीजें।

कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण मैदान में दर्शक नहीं होंगे, क्रिकेट के लिये तरस रहे दर्शकों के लिये भी यह आईपीएल खास होगा और खिलाड़ियों के लिये भी ऐसी परिस्थितियों में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। क्योंकि मैदान के बाहर बैठे दर्शक समय-समय पर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं। लेकिन इस बार ये सब नहीं हो पायेगा।

सुशांत को याद कर बहन मीतू बोलीं- इस दुख से नहीं उबर पा रही

छक्के-चौके लगने और विकेट गिरने के बाद चीयरलीडर्स ठुमके लगाती थी, कोरोना के चलते इस बार ये भी नहीं होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो आईपीएल तो होगा, लेकिन वो तड़क-भड़क नहीं होगा। जो पहले होता आया है। इस बार आईपीएल का स्पॉन्सर भी बदल गया है, वीवो के बजाय इस बार ड्रीम-11 ने आईपीएल की स्पॉंशरशिप खरीद ली है।

Exit mobile version