Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020: अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश राणा ने क्यों दिखाई जर्सी?

आईपीएल 2020 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया। कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने धुआंधार पारी खेली। नितीश राणा ने 53 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए।

अपनी इस पारी के दौरान एक खास नाम की जर्सी भी लहराई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला।

नीतीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 35 गेंदों में अर्धशतक लगाया। अर्धशतक जमाते ही नीतीश राणा के पास 12वें खिलाड़ी रिंकू पहुंचे और उन्होंने इस बल्लेबाज को एक जर्सी दी। नीतीश राणा ने अर्धशतक जमाने के बाद जर्सी लहराई जिसमें सुरिंदर नाम लिखा हुआ था। बता दें सुरिंदर नीतीश राणा के ससुर का नाम हैं, जिनका शुक्रवार को देहांत हो गया। नीतीश राणा ने अपने ससुर को श्रद्धांजलि देने के लिए अर्धशतक के बाद जर्सी लहराई।

नीतीश राणा इतने बड़े दुख के बावजूद ना सिर्फ मैदान पर उतरे बल्कि उन्होंने इस सीजन की सबसे अच्छी व्यक्तिगत पारी भी खेली। नीतीश राणा दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग के लिए उतरे और उन्होंने 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। नीतीश राणा का स्ट्राइक रेट 152 से ज्यादा का रहा।

Exit mobile version