Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2021 : आरसीबी व मुंबई के बीच चेन्नई में 9 अप्रैल को खेला जाएगा पहला मैच

आईपीएल 2021 IPL 2021

आईपीएल 2021

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के लिए रविवार को शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही होगा। करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है।

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से चेन्नई में होगी, जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स की टीम से यह मुकाबला शाम के 7:30 से शुरू होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होगा। यही नहीं टूर्नामेंट के सभी प्ले ऑफ मुकाबले भी इसी मैदान में खेले जाएंगे।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ और 30 मई को यहीं पर फाइनल खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच और उसके बाद चौथा टेस्ट मैच खेला गया था। अब पहली बार यहां पर आईपीएल का मैच खेला जाएगा।

पुड्डुचेरी की जनता लोकतंत्र के हत्यारों को चुनाव में सबक सिखाएगी : नारायणसामी

आईपीएल करीब दो साल बाद भारत में लौट रहा है। कोरोना महामारी के कारण पिछले सालआईपीएल के मुकाबले यूएई में सितंबर-नवंबर के बीच कराए गए थे। मुंबई ने यूएई में पांचवीं बारआईपीएल का खिताब जीता था।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि हर टीम को लीग चरण के दौरान केवल तीन बार यात्रा करनी पड़े ताकि कोरोना के खतरे की आशंका को कम रखा जा सके। शाह ने साथ ही कहा कि मैचों में दर्शकों को प्रवेश देने के बारे में कोई भी फैसला बाद के चरण में लिया जाएगा।

देश के छह अलग-अलग स्थानों पर कुल 52 दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 56 लीग मैच और प्लेऑफ-फाइनल के चार मुकाबले होंगे। दिलचस्प यह होगा कि सभी टीमें लीग स्टेज के मुकाबले सिर्फ चार स्थानों पर खेलेंगी। इस बार के आईपीएल में राजस्थान, पंजाब और हैदराबाद में मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। सभी मुकाबले सिर्फ छह शहरों में होंगे। चेन्नई, मुंबई कोलकाता और बंगलूरू दस-दस मैचों की मेजबानी करेंगे तो अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2021 में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि टीमें अपने घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबले नहीं खेल पाएंगी यानि किसी भी टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं मिलेगा। सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे और कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग स्टेज के दौरान छह स्थानों में से चार पर ही मैच खेलेंगी।

Exit mobile version