इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की भारत में वापसी हो चुकी है। चेन्नई में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच पहले मुकाबले के साथ IPL 2021 सीजन का आगाज हो रहा है।
पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार अपनी खिताबी हैट्रिक लगाने के लिए पहला कदम बढ़ाएगी, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB पहली बार चमचमाती ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने के लिए अभियान शुरू करने जा रही है। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।
आज से शुरू होगी ऑरेंज कैप की जंग, किसके हाथ लगेगी कैप
विराट कोहली ने IPL 2021 के पहले ही मैच में टॉस जीत लिया है। RCB सीजन के पहले मैच में गेंदबाजी करेगी।
ये है आज की प्लेइंग इलेवनः
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, क्रुणाल पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, मार्को यानसन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, डैन क्रिस्टियन, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन और शाहबाज अहमद