इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 152 रन पर ऑल आउट हो गई.
मुंबई ने अंतिम 5 ओवरों में महज 38 रन बनाए और 7 विकेट खोए. इन 7 विकेट में से 5 केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने झटके.
केकेआर के इस स्टार ऑलराउंडर ने मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक में 2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट निकाले. इसी के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आंद्रे रसेल से पहले ये रिकॉर्ड RCB के हर्षल पटेल के नाम दर्ज था.
IPL 2021: सूर्यकुमार का अर्धशतक, मुंबई ने केकेआर को दिया 153 रनों का लक्ष्य
उन्होंने इसी सीजन में ये कारनामा किया था. टूर्नामेंट के पहले ही मैच (9 अप्रैल) में हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट लिये थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स से खेलते हुए 2 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए. रसेल ने इस ओवर में क्रुणाल पंड्या, बुमराह और राहुल चाहर को पवेलियन भेजा.