मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा सीजन का फाइनल (29 मई) एवं क्वालिफायर-2 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आयोजित होना लगभग तय है। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले का आयोजन हो सकता है।
कोलकाता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि अहमदाबाद फाइनल मैच और क्वालिफायर-2 की मेजबानी करेगा, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लखनऊ और कोलकाता पर फैसला नहीं लिया है। कुछ सदस्य कोलकाता के पक्ष में हैं और कुछ लखनऊ के फेवर में हैं। अभी तक की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि कोलकाता को 2 मैचों की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय होना बाकी है।
इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि लखनऊ कुछ नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी कर सकता है कि शहर की एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी आईपीएल में भाग ले रही है। लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भले ही इस तरह का प्रस्तावित रखा गया था। लेकिन कोलकाता और अहमदाबाद के नाम पर लगभग सहमति बन गई है।
चार मैदानों पर हो रहे लीग मैच
आईपीएल 2022 में मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर पर कुल 70 लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच होने हैं।
उधर, आईपीएल के मौजूदा सीजन पर कोविड-19 का साया भी मंडराने लगा है। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC)के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। आइपीएल की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम फरहार्ट पर निगरानी कर रही है।