Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने दर्ज की चौथी जीत, राजस्थान को 37 रनों से हराया

मुंबई। कप्तान हार्दिक पांड्या (87), अभिनव मनोहर (43) और डेविड मिलर (31) की तूफानी पारियों और लौकी फर्ग्युसन (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 2022 आईपीएल के 24वें मैच में गुरुवार को एकतरफा अंदाज में 37 रनों से हरा दिया और पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज करने के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए।

राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया और राजस्थान को नौ विकेट पर 155 रनों पर रोक दिया। राजस्थान को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने देवदत्त पडिकल और रविचंद्रन अश्विन को 56 के स्कोर तक गंवा दिया। लेकिन दूसरे छोर से जोस बटलर रन ठोकने में लगे हुए थे। बटलर 24 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर टीम के 65 के स्कोर पर बोल्ड हुए। बटलर को लौकी फर्ग्युसन ने बोल्ड किया। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंदों में 11 रन और रैसी वान डेर डुसेन छह रन बनाकर आउट हुए।

शिमरॉन हेत्माएर ने एक छोर से कड़े प्रहार करते हुए 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये लेकिन मोहम्मद शमी ने हेत्माएर का विकेट लेकर गुजरात की जीत का रास्ता साफ़ कर दिया। फर्ग्युसन ने रियान पराग का विकेट निकालकर राजस्थान के संघर्ष पर विराम लगा दिया। पराग ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाये। राजस्थान का सातवां विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। जिमी नीशाम का विकेट 147 पर गिरा। राजस्थान ने नौ विकेट पर 155 रन बनाये।

राजस्थान की तरफ से फर्ग्युसन के तीन विकेटों के अलावा यश दयाल ने 40 रन पर तीन विकेट लिए।

इससे पहले गुजरात ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। टीम ने 15 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। 12 के स्कोर पर मैथ्यू वेड, जबकि 15 के स्कोर पर विजय शंकर का विकेट गिरा। इनफॉर्म बल्लेबाज शुमभन गिल भी आज ज्यादा रन नहीं बना पाए और 13 रन बना कर आउट हो गए। 55 के स्कोर पर गुजरात का यह तीसरा विकेट था, लेकिन इसके बाद हार्दिक ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए टीम को संकट से निकाला।

हार्दिक ने अन्य इनफॉर्म बल्लेबाज अभिनव मनोहर के साथ मिल कर पारी को तेजी के साथ आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 139 के स्कोर अभिनव के रूप में गुजरात का चौथा विकेट गिर गया, लेकिन हार्दिक ने लय को बिगड़ने नहीं दिया और उसी गति के साथ पारी चलाई। डेविड मिलर ने भी इसमें उनका बखूबी साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अंत में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। परिणामस्वरूप गुजरात ने आखिरी चार ओवरों में 13 के रन रेट से 53 रन बनाए और राजस्थान के सामने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया।

हार्दिक आठ चौकों और चार छक्कों के दम पर 52 गेंदों पर 87 रन बना कर नाबाद रहे, जबकि मिलर ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 14 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। इसके अलावा अभिनव ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 गेंदों पर 43 रन की विस्फोटक पारी खेली।

ट्रेंट बोल्ट की गैर मौजूदगी में आज राजस्थान की ओर से आज गेंदबाजी फीकी दिखी। युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे महंगे साबित हुए।

Exit mobile version