Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा, आयुष ने लगाया जीत का सिक्स

ipl 2022

ipl 2022

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को हुए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की शानदार जीत हुई है। 22 साल के आयुष बदोनी ने अपनी टीम को छक्का मारकर मैच जिताया। इस शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से मात दी।

आपको बता दें कि दिल्ली ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का स्कोर बनाया था। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की ओर से क्विंटन डि कॉक ने 80 रनों की दमदार पारी खेली।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ये चौथे मैच में तीसरी जीत है, अब वह प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीन में से दो मैच गंवा चुकी है। दिल्ली प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली। केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी ने संभल कर पारी को शुरू किया और फिर रनों की रफ्तार बढ़ाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 73 रन जोड़े जिसके बाद कप्तान राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ को इसके बाद जल्दी झटका लगा और इवन लुइस 5 रन बनाकर ही वापस लौटे। लेकिन क्विटंन डि कॉक ने एक तरफ से छोर संभाले रखा और 80 रनों की बड़ी पारी खेली। आखिरी में क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेली। अंत में आयुष बदोनी ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी (149/3, 20 ओवर)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पृथ्वी शॉ ने ज़बरदस्त शुरुआत दिलवाई। सिर्फ 34 बॉल में 61 रनों की पारी में पृथ्वी ने चौकों की बरसात कर दी। वहीं, करीब नौ साल के बाद दिल्ली के लिए खेल रहे डेविड वॉर्नर की वापसी काफी फीकी साबित हुई और वह सिर्फ 4 ही रन बना पाए।

दिल्ली कैपिटल्स को लगातार झटके लगे, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज़ खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसने दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की पारी 149/3 पर खत्म हुई।

Exit mobile version