Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, टीम ने लॉंच की अपनी जर्सी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में अपना डेब्यू करने की तैयारी में जुटी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सीजन के लिए अपनी जर्सी (Jersy) और टीम एंथम रिलीज कर दिया है। लखनऊ ने जर्सी का रंग बाकी सभी टीमों से काफी अलग रखा है और टीम एंथम को मशहूर रैपर बादशाह के साथ एक रैप फॉर्म में तैयार किया है। लखनऊ ने टीम एंथम की पंच लाइन ‘अब अपनी बारी है’ से जोड़ा है। लखनऊ शहर ने पहली बार इस लीग में एंट्री की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने सोशल मीडिया पर टीम एंथम के साथ जर्सी (jersy) भी पोस्ट की है। लखनऊ की जर्सी का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि फैन्स को लखनऊ की प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सी से अंदाजा हो गया था कि लखनऊ की जर्सी का रंग सभी टीमों से काफी अलग रहने वाला है।

लखनऊ (Lucknow) ने अपनी जर्सी के लिए फैन्स को एक लंबा इंतजार करवाया। अब सभी टीमों ने लीग के लिए अपनी जर्सी का ऐलान कर दिया है।

IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएम योगी को गिफ्ट किया पहला बल्ला

लखनऊ टीम की कमान भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल के हाथों में है। लखनऊ ने एंडी फ्लॉवर को अपना कोच नियुक्त किया है। लखनऊ ने ड्राफ्ट के जरिए राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने दुश्मंता चमीरा, दीपक हु्ड्डा, मनीष पांडे, आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया। गौतम गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे।

IPL 2022 का शेड्यूल जारी मुंबई में CSK-KKR के बीच खेला जाएगा पहला मैच

लखनऊ अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन की शुरुआत दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबले से करेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की टीम ने अपनी जर्सी कुछ दिनों पहले लॉन्च की है।

Exit mobile version