पुणे। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 26 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 29 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है।
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (20 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (17 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कम स्कोर वाले आईपीएल (IPL 2022) मुकाबले में 29 रनों से हरा दिया। राजस्थान की आठ मैचों में यह छठी जीत है और वह तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी है।
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शिखर धवन
बेंगलुरु ने मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वनिंदू हसरंगा के दो-दो विकेटों की राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया था लेकिन बेंगलुरु के बल्लेबाज इस छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और बेंगलुरु की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गयी । बेंगलुरु को इस तरह नौ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।