मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 रनों से मात दी है। महेंद्र सिंह धोनी (dhoni) के कप्तानी संभालने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की यह पहली हार है।
जबकि आरसीबी को लगातार तीन हार के बाद जीत नसीब हुई है, ऐसे में अब आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार है।
इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई।
धोनी ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल, लास्ट बॉल पर लगाया जीत का चौका
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे, जो नामुमकिन ही थे। आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम 17 रन ही बना पाई, इसमें दो छक्के और एक चौका लेग-बाइ का शामिल रहा।
ऐसे में चेन्नई की 13 रनों से हार हुई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सिर्फ 2 ही रन बना पाए और उनका विकेट गिरते ही सीएसके की उम्मीद भी टूट गई थी।