Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL पर मंडराया कोरोना का साया, दिल्ली की पूरी टीम हुई क्वारंटाइन

Delhi Capitals

Delhi Capitals

मुंबई। IPL के 15वें सीजन में कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में दिल्ली टीम (Delhi Indians) के फीजियो के बाद एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। इसके बाद दिल्ली की टीम को पुणे में जाने से रोक दिया गया है। पूरी टीम को मुंबई में क्वारंटाइन किया गया है।

उनका अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ पुणे में खेला जाना है। इसके लिए टीम को रवाना होना था, लेकिन उन्हें होटल में ही रोक दिया गया है। अब सभी खिलाड़ियों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

दिल्ली का अगला मैच पंजाब से 20 अप्रैल को

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपना अगला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दिल्ली टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन टीम मुंबई स्थित अपनी होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।

IPL 2022: मिलर-राशिद की आतिशी पारियों से गुजरात ने चेन्नई को रौंदा

हाल ही में दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। यही वजह रही है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब सभी खिलाड़ियों का दो दिन तक RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला होगा।

IPL 2022: भुवनेश्वर और मलिक की घातक गेंदबाजी में उड़ा पंजाब

पिछले IPL सीजन की शुरुआत भी भारत में ही हुई थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते 4 मई 2021 को बीच में सस्पेंड कर दिया गया था। तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी के कारण आईपीएल को बीच में सस्पेंड किया गया था।

बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को UAE में सफलतापूर्वक आयोजित कराया था। कोरोना के कारण ही आईपीएल के 2020 सीजन को भी पूरी तरह से UAE में ही कराया गया था। कोरोना के बीच यह सभी आईपीएल सीजन बायो-बबल में ही कराए गए

Exit mobile version