Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सामने आई IPL 2025 की तारीख, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

IPL 2025

IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। इस मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। वैसे भी शॉर्टलिस्ट किए गए 574 प्लेयर्स में से अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपए बाकी हैं।

इस दिन खेला जाएगा IPL फाइनल

इस मेगा नीलामी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

IPL ऑक्शन के लिए शार्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है। इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल हैं।

इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे। इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपए में खुद को ल‍िस्ट किया है। जबकि विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं।

IPL नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे। पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया है। उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है। ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा।

Exit mobile version