Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL नीलामी की डेट हुआ खुलासा, जानें कहां सजेगा प्लेयर्स का मेला

IPL auction

IPL auction

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 को लेकर सभी फ्रैंचाइजी ने बीते 31 अक्टूबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया था। जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। हालांकि, कई टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिनको रिटेन किए जाने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी। वहीं, अब मेगा ऑक्शन में रिलीज किए गए कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसकी डेट सामने आ चुकी है।

एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि IPL नीलामी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी, तारीखें 24 से 25 नवंबर होने की संभावना है। इससे पहले क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आईपीएल की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होने की उम्मीद है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बोर्ड फिलहाल इन विकल्पों पर विचार कर रहा है और उम्मीद है कि कुछ दिनों में शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी। इन खबरों के सामने आने के बाद IPL मेगा ऑक्शन की डेट को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ नजर आ रही है।

बता दें कि IPL 2025 सीज़न के लिए सभी दस फ्रेंचाइज़ियों ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें जोस बटलर, एडेन मार्कराम, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस सहित कई बड़े दिग्गज शामिल थे। अय्यर और कई अन्य को उनके संबंधित फ्रेंचाइजी द्वारा नीलामी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी।

टीमों ने 558.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए कुल 46 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। सभी फ्रेंचाइजी में रिटेन किए गए कुल 46 खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ी भारतीय हैं। इनमें से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय स्टार हैं।

Exit mobile version