IPL 2024 के ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
पैट कमिंस (Pat Cummins) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जबरदस्त जंग हुई थी।
बात दें IPL 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की बोली लग रही है। इन प्लेयर्स की लिस्ट को पहले ही IPL गवर्निंग काउंसिल ने जारी कर चुकी है।
IPL Auction: आज खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, यहां देखें नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर शामिल हैं। इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं। इसके अलावा दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।