Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL Closing Ceremony: रणवीर ने मचाया धमाल, रहमान के सुरों ने लगाई आग

ipl closing ceremony

ipl closing ceremony

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार क्लोजिंग सेरेमनी (ipl closing ceremony) हुई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह, सिंगर एआर रहमान समेत कई स्टार्स ने क्लोजिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई क्लोजिंग सेरेमनी की शानदार तस्वीरें देखिए।।।

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने क्लोजिंग सेरेमनी (ipl closing ceremony) की शुरुआत धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ की। रणवीर सिंह ने 83 के गाने पर डांस के साथ शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने लगातार पंद्रह मिनट तक बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। रणवीर सिंह की एनर्जी और कमाल के डांस पर फैन्स में मौजूद हज़ारों फैन्स झूम उठे।

सभी कमेंटेटर्स भी इस खास मौके देसी लिबास में नज़र आए। सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ, इरफान पठान समेत दूसरे कमेंटेटर्स शेरवानी में नज़र आए।

आईपीएल फाइनल (ipl closing ceremony) के दौरान स्टेडियम में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, बिजनेसमैन गौतम अडानी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल समेत अन्य कई बड़ी सेलेब्रिटी मौजूद रहे।

रणवीर सिंह के बाद लीजेंड सिंगर एआर रहमान ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। एआर रहमान ने वंदे मातरम, जय हो समेत दर्जनों गानों पर परफॉर्म किया। उनके साथ मोहित चौहान, नीति मोहन समेत अन्य स्टार सिंगर भी मौजूद रहे।

Aadhaar पर सरकार का यू टर्न! एडवाइजरी वापस ले कर कहा- अपनी समझ से करें शेयर

आईपीएल फाइनल में बीसीसीआई ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है, जिसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल की सबसे बड़ी टी-शर्ट बनाई है, जिसपर आईपीएल की सभी टीमों का लोगो चस्पा है।

Exit mobile version