Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिंकू के चौके से आखिरी बॉल पर जीता कोलकाता, पंजाब को 5 विकेट से हराया

KKR

KKR beats punjab kings

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पांच विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत के साथ ही कोलकाता के पास 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते कोलकाता के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता (KKR)  ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  के 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब भी 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

बहुत जल्द ओटीटी पर होगी ‘द केरला स्टोरी’

इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने 51 और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।

Exit mobile version