Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL का रास्ता साफ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित

IPL 2020

IPL 2020

दुबई। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाला टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को यह फैसला किया। कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट प्रभावित है और इस समय इंग्लैंड में इंग्लैंड तथा वेस्ट इंडीज के बीच दर्शकों के बिना टेस्ट सीरीज चल रही है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि उनका देश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकता है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा। इस बीच बीसीसीआई को उम्मीद है कि अब आईपीएल का आयोजन हो सकता है।

सरदार सिंह को ओलंपिक पदक नहीं जीतने का मलाल

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है।

आईसीसी ने एक बयान में बताया कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अब अगले साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा। वहीं, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप-2022 अब अक्टूबर-नवंबर 2022 में खेला जाएगा।

सिब्ली ने गेंद पर किया लार का इस्तेमाल

फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर- नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसका फाइनल 26 नवंबर को होगा।

Exit mobile version