Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल स्थगित होने पर भारतीय टीम को होगा फायदा: टेलर

IPL postponement will benefit Indian team: Taylor

IPL postponement will benefit Indian team: Taylor

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। जिसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को लगता है कि आईपीएल स्थगित होने से टीम इंडिया को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में मदद मिलेगी। जो 18 जून से शुरू होगा। बता दें बायो बबल में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइपीएल 14 को स्थगित कर दिया गया था। टेलर ने कहा कि आइपीएल स्थगित होने से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले यहां की परिस्थितियों से समांजस्य बैठाने का मौका मिलेगा।

टेलर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेलने से बेहतर तैयारी के बारे में नहीं सोच सकता था। डब्ल्यूटीसी फाइनल एक तटस्थ स्थान पर होना है। भारत के संदर्भ में बात करें तो आइपीएल के जल्दी खत्म होने से उनको फायदा मिलेगा। आइपीएल अगर स्थगित नहीं हुआ होता तो उनको तैयारी के लिए कम समय मिलता। अब उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से ढलने का ज्यादा मौका मिलेगा। उनके गेंदबाज अच्छी तैयारी कर पाएंगे।’

2023 तक स्थगित हुआ एशिया कप, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बताया

बता दें कि फाइनल में भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया इसी दिन इंग्लैंड पहुंचेगी। टीम का यह दौरा काफी लंबा होगा। अगस्त-सितंबर में उसे इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

 

Exit mobile version