Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL: सैमसन-हेटमायर के तूफान में गुजरात हुआ ढेर, राजस्थान रॉयल्स ने दी शिकस्त

Rajasthan Royals

IPL: Rajasthan Royals beat Gujarat Titans

अहमदाबाद। कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद, 60 रन) और शिमरन हेटमायर (26 गेंद, नाबाद 56 रन) के आतिशी अर्द्धशतकों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचकारी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को तीन विकेट से शिकस्त दी।

गुजरात (Gujarat Titans) ने पहले बल्लेबाजी रॉयल्स के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा, जिसे रॉयल्स ने चार गेंद रहते हुए हासिल कर लिया।

कप्तान सैमसन ने 32 गेंद पर तीन चौके और छह छक्के लगाकर 61 रन बनाये, हालांकि उनके आउट होने के बाद भी रॉयल्स को पांच ओवर में 64 रन की दरकार थी। हेटमायर ने यहां से 26 गेंद पर 56 रन की पारी खेलकर गलाकाट प्रतियोगिता में रॉयल्स की जीत सुनिश्चित की।

इस सांस रोक देने वाले मुकाबले के अंतिम दो ओवरों में रॉयल्स को 23 रन की ज़रूरत थी। मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर में 16 रन दिये, लेकिन ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन के महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले। रॉयल्स को आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या ने हेटमायर को रोकने के लिये गेंद नवागंतुक स्पिनर नूर अहमद को दी। हेटमायर को हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।

रॉयल्स (Rajasthan Royals) पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि गुजरात तीन जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान को 178 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिये मज़बूत शुरुआत की ज़रूरत थी लेकिन उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ चार रन के अंदर आउट हो गये। यशस्वी जायसवाल एक रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार हो गये, जबकि मोहम्मद शमी ने जॉस बटलर को शून्य रन पर आउट कर दिया।

रॉयल्स पावरप्ले में 26 रन ही बना सकी, जिसके बाद सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने बड़े लक्ष्य तक पहुंचने के लिये जोखिम उठाना शुरू किया। सैमसन ने सातवें ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ़ को छक्का जड़ा, जबकि पडिक्कल ने चौका लगाकर उनका साथ निभाया।

पडिक्कल (25 गेंद, 26 रन) और रियान पराग (सात गेंद, पांच रन) के विकेट गिरने पर भी सैमसन का प्रहार जारी रहा। उन्होंने 13वें ओवर में राशिद खान को तीन छक्के जड़कर रॉयल्स की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा।

सैमसन ने 29 गेंद में अर्द्धशतक पूरा करते हुए हेटमायर के साथ 59 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। सैमसन अपनी बेबाक बल्लेबाजी से रॉयल्स को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन गुजरात के लिये पदार्पण कर रहे नूर ने उन्हें 15वें ओवर में पवेलियन लौटा दिया।

सैमसन का विकेट गिरते ही हेटमायर ने आक्रामक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठा ली। ध्रुव जुरेल (10 गेंद, 18 रन) ने उनका भरपूर साथ निभाया और दोनों के बीच छठे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी हुई।

रॉयल्स को जब 12 गेंद में 23 रन की जरूरत थी। जुरेल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गये। अश्विन ने क्रीज पर आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया, लेकिन तीसरी गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गये।

रॉयल्स जब आखिरी ओवर में सात रन से दूर थी तब हेटमायर ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पहली गेंद पर दो रन चुराये और अगली गेंद पर छक्का जड़कर रॉयल्स को जीत दिला दी।

यह अब तक के चार आईपीएल मैचों में रॉयल्स की गुजरात पर पहली जीत है।

Exit mobile version