Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2025: RCB की धमाकेदार जेट, चैंपियन KKR को ओपनिंग मैच में चटाई धूल

IPL 2025: RCB beat Kolkata Knight Riders by seven wickets

IPL 2025: RCB beat Kolkata Knight Riders by seven wickets

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। की टक्कर है। 22 मार्च (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया है।

इस टारगेट को RCB ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली (59*) और फिल साल्ट (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

साल्ट-कोहली के बीच हुई तूफानी पार्टनरशिप

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। दोनों के बीच 51 गेंदों पर 95 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज साल्ट ने सिर्फ 25 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली। साल्ट 56 रन के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच आउट हुए। साल्ट ने 31 गेंदों की पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए। साल्ट के बाद आरसीबी ने इम्पैक्ट सब देवदत्त पडिक्कल (10) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। पडिक्कल को सुनील नरेन ने चलता किया।

पडिक्कल के आउट होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। कोहली ने सिर्फ 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। कोहली का कप्तान रजत पाटीदार ने बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई। पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रन बनाए और उन्हें वैभव अरोड़ा ने चलता किया। यहां से कोहली और लियाम लिविंगस्टोने टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान कोहली ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। लिविंगस्टोन 15 रन पर नाबाद लौटे।

इस मुकाबले के लिए मौजूदा चैम्पियन केकेआर ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और स्पेंसर जॉनसन को जगह दी। दूसरी ओर आरसीबी ने फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी उतारे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिक दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल

Exit mobile version