Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल के चार बड़े कप्तानों पर मंडराया बैन होने का खतरा, जानिए कौन

IPL's top four captains face threat of ban, know who

IPL's top four captains face threat of ban, know who

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। इस सीजन में अभी केवल 20 मैच ही हुए हैं। जिसमें आईपीएल के चार बड़े कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑयन मॉर्गन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है।

खराब फॉर्म के चलते विजय शंकर के खेल पर उठे सवाल

इन पर आईपीएल (IPL 2021) के इस सीजन में एक मैच का बैन लग सकता है। दरअसल चारों कप्‍तानों पर स्‍लो ओवर रेट के लिए 12-12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा है। अब अगर चारों कप्‍तानों में से कोई एक भी इस गलती को दो से ज्‍यादा बार दोहराता है, तो उस पर एक मैच का बैन लग सकता है।

BCCI ने आईपीएल में खिलाड़ियों को छोड़ कर जाने पर दिया बड़ा बयान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान कोहली पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में जुर्माना लगाया गया है। चेन्‍नई के कप्‍तान धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ और केकेआर के कप्‍तान मॉर्गन पर चेन्‍नई के खिलाफ स्‍लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। अब चारों ही कप्‍तानों को संभलकर आईपीएल में आगे का सफर तय करना होगा।

Exit mobile version