Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ से फेम हुए IPS अमित लोढ़ा हुए निलंबित

IPS Amit Lodha

IPS Amit Lodha

पटना। आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) को निलंबित कर दिया गया है। लोढ़ा पर प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे स्टोरी टेलर्स के साथ सौदा करने के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करके वित्तीय लाभ के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप है।

विभागीय जांच में लोढ़ा (IPS Amit Lodha)  के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए। इस आधार पर सात दिसंबर को विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी और मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ यह केस दर्ज किया था। सतर्कता इकाई ने कहा कि चूंकि वह अभी भी एक सेवारत आईपीएस अधिकारी हैं और एक स्थापित लेखक नहीं हैं, इसलिए वह वेब सीरीज के लिए किसी फर्म के साथ करार नहीं कर सकते।

अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha)  पर सौदे से 12,372 रुपये प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है, जबकि 38.25 लाख रुपये उनकी पत्नी कौमीदी के खाते में जमा किए गए थे। प्राथमिकी में कहा गया है कि अवैध रूप से अर्जित धन के लेन-देन को सुविधाजनक बनाने के लिए फर्म और कौमिदी के बीच एक समझौता हुआ था।

इसरो का हाइपरसोनिक वाहन परीक्षण कामयाब, सभी पैरामीटर हासिल हुए

बताया गया है कि विशेष निगरानी इकाई की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड विधान के तहत प्राथमिकी की धाराएं सीनियर आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा को 4 से 10 साल तक की सजा दिला सकती है। 09 फरवरी, 2023 तक अंतिम जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इसपर फैसला होगा।

Exit mobile version