‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन में मोहिता शर्मा दूसरी करोड़पति बन गई हैं। मोहिता एक IPS अफसर हैं और इस समय उनकी तैनाती जम्मू और कश्मीर में है। उनके पति रुषल गर्ग इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर हैं। मोहिता एक करोड़ तक के सवालों का जवाब बेझिझक देती रहीं मगर सात करोड़ का जैकपॉट उनके हाथ नहीं लग सका।
केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति मोहिता ने बताया कि उनके पति रुषल गर्ग इस शो में आने के लिए पिछले 20 साल से कोशिश कर रहे हैं लेकिन मौका नहीं मिल सका। मोहिता ने अपने पति के ही कहने पर इस बार सोनी लिव एप्लीकेशन पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया और उन्हें पहली बार में ही शो पर आने का मौका मिल गया। मोहिता ने बताया कि इस शो में आने पर उनके पति बहुत ही खुश हैं। उन्हें गर्व है कि जो काम वह पिछले 20 साल में नहीं कर पाए, वह मैंने पहले ही साल में कर दिया।
ट्विंकल खन्ना ने शेयर की ट्रक के पीछे लगे फिल्म ‘मेला’ के पोस्टर की फोटो
मोहिता ने कहा, पूरी दुनिया में हजारों सवाल हैं और उनके उत्तर भी जाहिर तौर पर हजारों हैं। अपने सामान्य ज्ञान को तेज करने के लिए जब मैंने सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी, तब से ही मेरा सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा रहा है। मैं अक्सर पढ़ने में अपना समय बिताती हूं। जब इस शो में आने से पहले हमें क्वारंटीन किया गया, उस वक्त भी मैंने अपने पूरे सामान्य ज्ञान को फिर से कुरेद डाला। मुझे लगता है कि वही काम मेरे यहां काम आया।’
KBC 12 में मोहिता सात करोड़ के सवाल को लेकर बहुत उत्साहित थीं, क्योंकि उन्हें अपने सामान्य ज्ञान पर पूरा भरोसा था। हालांकि, KBC का एक नियम है कि प्रतियोगी अंतिम सवाल पर वह किसी भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकता। मोहिता का कहना है, ‘इस शो का जो नियम है वह मेरे लिए कैसे बदल सकता है? जो है सो है।
महिलाएं अपने पति के भरोसे नहीं छोड़े वित्तीय योजना
मोहिता ने कहा, कि मैं KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन से मिलकर तो मुझे बहुत अच्छा लगा। उनका जो तेज है और उनके आसपास को जो माहौल रहता है उसमें इंसान हमेशा बंध जाता है। जिस तरह से वह आपके ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करके हमेशा उस आकर्षण को बनाए रखते हैं, वह कमाल है। उनके सामने बैठकर या उनसे बात करके ही बहुत ही सुख की अनुभूति होती है।
KBC अमिताभ बच्चन की मेजबानी में चलने वाला वो रियलिटी शो है जो करोड़पति बनने का मौका देता है, बस आपको कुछ सवालों के जवाब सही देने होते हैं. मोहिता से जब पूछा गया की वो एक करोड़ रूपये का क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह अभी सोचा नहीं है. एक समाचार पत्र से आगे बातचीत में मोहिता ने खुशी जताते हुए कहा, ‘अब मैं करोड़पति तो बन गई हूं लेकिन इसको खर्च करने के बारे में अभी तक मैंने कुछ नहीं सोचा। पूरा परिवार मिलकर जो भी फैसला लेगा, इन पैसों का वही होगा। उन्होंने बताया कि उनका परिवार में माता-पिता हैं जो कि दिल्ली में रहते हैं और सास-ससुर और देवर मोहाली में रहते हैं। मोहिता ने बताया कि वह सबकी सहमति से ही वह इस पैसे का उपभोग करेंगी।
मोहिता ने बताया, ‘मेरी शादी को सिर्फ एक ही साल बीता है। मेरे पति ने मुझे बताया कि वह जबसे केबीसी शुरू हुआ है, तब से ही इस शो में आने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, उनका मौका कभी लगा ही नहीं। मैंने पहली बार में ही यह कर दिखाया। इस समय सभी लोग बहुत खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।