लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दूसरे कार्यकाल में एक्शन मोड में हैं। अनुशासनहीनता के मामले में बुधवार को सीएम ने बड़ा कदम उठाया है।
बताया जा रहा है अक्तूबर 2021 से गैरहाजिर चल रहीं आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह (IPS Officer Alankrita Singh) को निलंबित कर दिया है। अलंकृता 2008 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनकी तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर थी।
IPS अफसर अलंकृता सिंह (IPS Officer Alankrita Singh) को भेजा आरोप पत्र
शासन की ओर से जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि अलंकृता ने 19 अक्तूबर, 2021 को उप्र. महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की एडीजी नीरा रावत को व्हाट्सएप कॉल करके बताया था कि वह लंदन में हैं। इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे और उन्हें आरोप पत्र भी भेजा जा चुका है।
आज जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, आदेश जारी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस सेवा नियमावली के तहत किसी भी अधिकारी को विदेश यात्रा के लिए शासन से अनुमति लेनी होती है। अलंकृता ने न तो अवकाश लिया और न ही विदेश जाने की अनुमति। इसी कारण उन्हें निलंबित किया गया है।
अलंकृता (IPS Officer Alankrita Singh) 16 मार्च, 2017 से 25 अप्रैल, 2021 तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थीं। अप्रैल 2021 में अपने मूल कॉडर यूपी लौटने के बाद वह डेढ़ माह की छुट्टी पर चली गई थीं। 10 जून को अलंकृता (IPS Officer Alankrita Singh) की तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर कर दी गई थी।