Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेढ़ साल बाद बहाल हुए IPS वैभव कृष्ण, अश्लील वीडियो वायरल होने पर हुए थे निलंबित

IPS Vaibhav Krishna

IPS Vaibhav Krishna

उत्तर प्रदेश में लंबे समय से निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। गौतमबुद्धनगर का एसएसपी रहने के दौरान उन्हें 9 जनवरी 2020 को एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद निलंबित किया गया था।

इस मामले में निलंबन खत्म किए जाने की पुष्टि गृह विभाग की तरफ से की गई है। असल में, 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें, गलत जन्मतिथि मामले में दर्ज हुई FIR

वैभव कृष्ण की शिकायत पर डीजीपी की अध्यक्षता में एक विशेष टीम से इन आरोपों की जांच कराई गई थी। एसआईटी की जांच में 5 में से दो अधिकारियों आईपीएस अजय पाल शर्मा और आईपीएस हिमांशु कुमार के खिलाफ विस्तृत जांच की सिफारिश भी की गई थी।

इन दोनों अफसरों के खिलाफ विजिलेंस की जांच चल रही है। इसी बीच, वैभव कृष्णा का आपत्तिजनक वीडियो आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें निलंबित किया था। लेकिन अब लंबे समय के इंतजार के बाद वैभव कृष्ण को बहाल कर दिया गया है।

Exit mobile version