नई दिल्ली| गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ (आईपी) विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा का नया कार्यक्रम शुरू किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं को देखते हुए संस्थान ने यह पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह एक जॉब ओरिएंटेड कार्यक्रम है। इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम की अवधि एक साल है।
दंगाफसाद करवा कर विपक्ष जाति धर्म के नाम पर रोटी सेंकना चाहता है : सिद्धार्थ
यह डिप्लोमा कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ हेल्थ प्रोवाइडर्स (एएचपीआई) के सहयोग से यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (यूएसएमएस) के तहत चलाया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में कुल 45 सीट है।
इसमें दाखिला लेने वाले छात्र को हेल्थकेयर प्रोफेशनल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ न्यूनतम 50 फीसद अंक और न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव के साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।