Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इकबाल अंसारी बोले- बाबरी मस्जिद विध्वंस के मुकदमों को खत्म कर, आरोपियों को बरी किया जाए

इकबाल अंसारी Iqbal Ansari

इकबाल अंसारी

 

अयोध्या। ढांचा विध्वंस के मामले में सीबीआई कोर्ट कोर्ट का फैसला अब 30 सितंबर को आना है। इस फैसले के आने के पहले बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के सभी मुकदमों को खत्म करने की मांग की है। इसके साथ-साथ आरोपियों को बरी करने की अपील की है।

यूएई के कप्तान अहमद रजा और युवा कार्तिक मेयप्पन को टीम में किया शामिल

बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला भी आ गया है। फैसला मंदिर के हक में आया। बाबरी विध्वंस के मुकदमें में बहुत से लोगों की सुनवाई हो चुकी है और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फ्लॉन्ट की अपनी फिट बॉडी

जो लोग बचे हैं वे भी बहुत बुजुर्ग हो चुके हैं। हम यह चाहते हैं कि बाबरी मस्जिद के नाम पर जितने भी मुकदमें हैं उनको समाप्त कर देना चाहिए। इकबाल अंसारी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान मंदिर और मस्जिद के नाम पर कोई भी ऐसा काम न करें। जो देश की तरक्की में बाधा बने। धर्म के नाम पर यदि कोई भी विवाद रहता है तो इससे देश कमजोर होता है। मैं यह चाहता हूं कि हमारे देश में बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि के मामले पर जो भी मुकदमें हैं वह जल्दी से जल्दी समाप्त किए जाएं।

Exit mobile version