Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीसीबी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इकबाल कासिम ने दिया इस्तीफा

iqbal qasim

इकबाल कासिम इस्तीफा

कराची| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा कि वह एक ‘रबर स्टैंप’ अधिकारी के तौर पर काम नहीं कर सकते थे। पाकिस्तान की तरफ से 50 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले कासिम ने कहा कि उन्हें लगा कि उनका अनुभव बेकार जा रहा है।

15 दिसंबर से प्रस्तावित रेलवे की लंबित परीक्षाएं कराएंगी अलग-अलग एजेंसियां

उन्होंने कहा, ”मैंने फैसला किया कि इससे हटना ही बेहतर है क्योंकि बोर्ड मेरी किसी भी सिफारिश को गंभीरता से नहीं ले रहा था और मुझे लगा कि मैं फालतू में यहां हूं। मैं समिति का रबर स्टैंप चेयरमैन बनकर नहीं रह सकता था।” मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने कहा, ”अगर वे मेरे अनुभव का उपयोग नहीं करना चाहते, तो तो फिर चेयरमैन पद पर रहने का कोई मतलब नहीं बनता।”

युवती को धोखे से शराब पिलाकर किया रेप, बर्थ-डे पार्टी के बहाने आरोपियों ने बुलाया था घर

कुछ पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि मिसबाह का बोझ कुछ कम करने के लिए उन्हें दो महत्वपूर्ण पदों से में से एक में राहत दे देनी चाहिए। पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि वे मिसबाह के साथ आगे के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने ‘डॉन’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ”मिसबाह से उनके और टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा जाएगा और भविष्य के लिए उनकी योजना क्या है। वह हमेशा ही अपने काम के प्रति जवाबदेह रहे हैं और उनकी मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत पीसीबी क्रिकेट समिति उनसे साक्षात्कार करेगी।”

Exit mobile version