मेरठ। वाहनों के अवैध कटान के लिए बदनाम सोतीगंज के कबाड़ी इकबाल की 08 करोड़ की संपत्ति शनिवार को कुर्क (property attached) की गई। इससे पहले ढोल बजाकर पुलिस ने संपत्ति पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
सोतीगंज में चोरी के वाहनों का अवैध कटान करके बेचने वाले कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस कई कबाड़ियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करके जेल भेज चुकी है। जबकि उनकी लगभग 70 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा रही है।
शनिवार को एएसपी कैंट सूरज राय ने शातिर कबाड़ी इकबाल की सोतीगंज रविंद्रपुरी में बने गोदाम और मकान को कुर्क किया। इसकी कीमत लगभग 08 करोड़ रुपए है। इससे पहले एएसपी ने ढोल बजवा कर कुर्की का नोटिस सार्वजनिक रूप से आदेश पढ़कर सुनाया। जिलाधिकारी के. बालाजी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। इस दौरान क्षेत्र में क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले भी पुलिस इकबाल की 10 करोड़ रुपए संपति कुर्क कर चुकी है।