स्मार्टफोन निर्माता कंपनी IQOO ने पिछले महीने भारत में दो नए हैंडसेट iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend को लॉन्च किया था। अगर इसमें दिए गए अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल कैमरा, 5G कनेक्टिविटी और 66W फास्ट-चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। ऐसे में अगर आप iQOO 7 5G को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है। Amazon Upgrade Days Sale के तहत स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। तो आईये आपको बताते हैं मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से।
जानिए Oximeter का सही इस्तेमाल करने का तरीका, होगा बड़ा फायदा
iQOO 7 कीमत व ऑफर्स
iQOO 7 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,990 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,990 रुपये है। स्मार्टफोन को स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिट आइस ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। ऐमजॉन अपग्रेड डेज़ सेल के तहत स्मार्टफोन की खरीदारी करने के दौरान ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा ऐमजॉन पर मिल रहे डिस्काउंट कूपन के साथ 2 हजार रुपये का फायदा उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीद सकते हैं।
स्नैपडील ने लॉन्च किया ईजी टू यूज संजीवनी नाम का प्लेटफॉर्म
IQOO 7 5G Specifications
IQOO 7 में 6.62-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है जिसमें एड्रेनो 650 GPU के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 256GB एक्सपेंडेबल UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G SA / NSA, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS / GLONASS और USB टाइप- C पोर्ट शामिल किया गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 48MP का सोनी IMX598 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनो सेंसर शामिल किया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। IQOO 7 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।