iQOO Z Series भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO Z सीरीज के तहत iQOO Z3 5G पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसे मिड-जून में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। iQOO की इस नई सीरीज की जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा ने दी है। iQOO Z3 5G को इस साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिला हुआ है और इसे IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया है। आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक इस फोन की कौन-कौन सी डीटेल्स सामने आई हैं। iQOO Z3 5G के चीनी वेरिएंट में 6.5 इंच का IPS फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर है, जिसके साथ 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।
इस फोन में 55W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है। चीन में लॉन्च हुए iQOO Z3 5G के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। iQOO का यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.1, 5G, 4G LTE जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर, लोग बोले वाइट फंगस
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके बताया है कि iQOO Z Series को मिड-जून में लॉन्च किया जा सकता है। ट्वीट के मुताबिक, इस सीरीज का फोन अमेज़न पर एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन Mi 10i को टक्कर दे सकता है और इसकी कीमत 20-25 हजार रुपए के बीच हो सकती है।