Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z3 5G, जानिए फोन की कीमत और खासियत

iQOO Z3 5G launched in India, know the price and features of the phone

iQOO Z3 5G launched in India, know the price and features of the phone

iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z3 5G लॉन्च कर दिया है। फोन तीन वेरियंट- 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में पेश किया गया है। फोन के 6जीबी रैम+128जीबी वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 8जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 20,990 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी+256जीबी वाले वेरियंट को कंपनी ने 22,990 रुपये के प्राइसटैग के साथ पेश किया है। फोन की सेल आज से शुरू हो गई है। यूजर इसे ऐमजॉन इंडिया और iQOO की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन पर कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। डिस्काउंट के लिए आपको  ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करनी होगी।

 फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। टियरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। फेस-अनलॉक फीचर वाले इस फोन के दाईं तरफ इंटीग्रेटेड फिंगप्रिंट सेंसर के साथ पावर बटन दिया गया है। 8जीबी तक की रैम और LPDDR4X रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर ऑफर कर रही है। कंपनी का दावा है कि फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी दिया गया है जो जरूरत पड़ने पर इंटरनल स्टोरेज से 3जीबी को एक्स्ट्रा रैम की तरह यूज कर सकता है।

Samsung अब अपनी Galaxy M32 सीरीज को पेश करने के लिए तैयार

फोन में फोटोग्रफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 4400mAh की बैटरी मिलेगी जो 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11 के साथ आता है। एस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर ऑप्शन वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

 

Exit mobile version