तेहरान। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन से कोरोना वैक्सीन के आयात पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।
श्री खमैनी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि अमेरिका और ब्रिटेन से कोरोना वैक्सीन के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
ईपीएफओ की मौजूदा व्यवस्था में होंगे बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहानपुर ने कहा कि ईरान खुद कोविड-19 की वैक्सीन विकसित कर रहा है। आगामी बसंत ऋतु में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के आने की उम्मीद है।
बता दें कि कोरोना महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका और ब्रिटेन में दवा निर्माता कंपनी फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है । दोनों ही देशों में बड़े पैमाने पर कोरोना के टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो चुका है।