अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अपने दूतावास पर हमले की आशंका जताते हुए इसे बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इराकी अधिकारी ने रविवार को द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया, “हमें बताया जा रहा है कि यह दो से तीन महीने में दूतावास काे चरणबद्ध तरीके से बंद होना है। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ इसे जोड़ कर देखा जा सकता है।”
बेहद संघर्षों भरा रहा लता मंगेशकर का बचपन, जानें क्यों नहीं की शादी
समाचार पत्र के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पयो ने इराकी राष्ट्रपति बरहम सलीह और इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी को हालिया फोन पर हुई बातचीत में संभावित दूतावास बंद करने के बारे में चेतावनी दी है।
अमेरिका दूतावास को बंद करने के लिए पहले से ही प्रारंभिक कदम उठा रहा है जबकि इराक के उत्तरी कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास अभी बरकरार रख सके।
मां नीना गुप्ता की शादी को लेकर कुछ ऐसा था बेटी मसाबा का रिएक्शन
गौरतलब है कि बगदाद के भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को प्राय: निशाना बनाया जाता रहा है। दूतावास पर मिसालों से हमला करने की कयी घटनायें सामनें आ चुकी हैं।