Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC के एमडी ने बताया कब शुरू होंगी रेगुलर ट्रेनें?

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर महीने में भी रेगुलर ट्रेनें शुरू नहीं होंगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र प्रताप मल ने दी।

सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए बताया कि रेलवे की सितंबर में रेगुलर ट्रेनों शुरू करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते रेगुलर ट्रेनें अभी शुरू नहीं होंगी। मांग बढ़ने पर ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जीएसटी बकाया राज्य को जारी करने की मांग की

बता दें कि देश में मंगलवार से अनलॉक 4 शुरू हो गया है। अभी रेलवे स्पेशल ट्रेन के नाम पर 230 एक्‍सप्रेस ट्रेन चला रही है जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं। रेलवे 100 के करीब नई स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए रेलवे राज्यों के साथ विचार-विमर्श जारी है। गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

मार्च से बंद है ट्रेनों का आवागमन

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यह पहला मौका है जब देश में रेल सेवाएं रोकी गई हैं। हालांकि देश में जहां तहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। 12 मई से राजधानी के मार्ग पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गई थीं।

Exit mobile version