Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर ठप हुई IRCTC की वेबसाइट, घंटेभर टिकट बुक नहीं कर पाए यात्री

IRCTC

IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC की वेबसाइट में एक बार फिर खराबी सामने आई है, जिससे यात्री अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग नहीं करा पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 10 बजे पर तत्काल टिकट बुकिंग करा रहे यात्रियों को रुकावट का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर बुकिंग बाधित रहने के चलते प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से ये अनाउंसमेंट सुनने को मिला, कि अगले एक घंटे तक सभी साइट्स पर बुकिंग सुविधा बाधित रहेगी।

ये साल के आखिरी दिसंबर महीने में लगातार दूसरी बार है, जबकि आईआरसीटीसी की वेबासइट में ये खराबी देखने को मिली है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग बाधित हुई है। जो यात्री प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक कराने के लिए पहुंचे थे, तो उन्हें भी ये संदेश मिला, कि ‘अगले एक घंटे मेंंटिनेंस वर्क के चलते तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा, असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है।’ इससे पहले बीते 26 दिसंबर को भी IRCTC का सर्वर ठप हुआ था।

तत्काल टिकट बुकिंग बुरी तरह प्रभावित

रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को सुबह सर्वर में ये समस्या आई, जिससे खासतौर पर तत्काल टिकट बुक कराने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा, जो कि केवल अपने गंतव्य तक जाने के लिए एक दिन पहले बुकिंग कराने में लगे थे। आउटेज ट्रैकिंग सर्विस डाउनडिटेक्टर ने सुबह 10 बजे के आस-पास ये समस्या देखी और इसके मुताबिक करीब 700 यूजर्स ने इस समस्या का सामना करने की सूचना दी।

IRCTC की वेबसाइट ठप, नहीं हो रही तत्काल टिकटों की बुकिंग

जो IRCTC यूजर ऑनलाइन अपने तत्काल टिकट बुक करा रहे थे, उन्होंने वेबसाइट में खराबी आने पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी परेशानी बताई। एक यूजर ने वेबसाइट ठप होने से संबंधित स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं न्यू ईयर पर गोवा जाने की सोच रही थी, लेकिन रेलवे ने तो धोखा ही दे दिया।’

सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड कर रहा IRCTC

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर बहुत से लोगों ने IRCTC के नाम क इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किए हैं और इस आउटेज की जानकारी दी। इससे पहले आई खराबी के दौरान पर कई लोगों ने केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल X अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट लिखे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #IRCTC टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version