Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC की सर्विस डाउन, दो घंटे से सेवाएं ठप, नहीं हो रही कोई बुकिंग

IRCTC

IRCTC

IRCTC की वेबसाइट अगले दो घंटे के लिए ठप हो गई है। इसके चलते रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप पड़ गई। IRCTC ने बयान जारी कर कहा साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी।

IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

कहा जा रहा है कि आमतौर पर IRCTC की वेबसाइट मेंटेनेंस का काम 11 बजे के बाद होता है कि लेकिन आज इससे पहले जल्दी हो गया। लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं। क्योंकि 10 बजे से एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है जबकि 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग होती है।

IRCTC की सर्विस डाउन होने से दोनों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। यात्री परेशान हैं। एक्स पर अपनी तकलीफ जाहिर कर रहे हैं।

Exit mobile version