Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC की वेबसाइट डाउन, तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान हुई परेशानी

IRCTC

IRCTC

Indian Railway की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC की टिकट बुकिंग सर्विस में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। IRCTC का सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को टिकट बुकिंग में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा। पीक टाइम में IRCTC का सर्वर डाउन होने की लोगों ने ट्विटर पर भी शिकायत की है।

IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।

IRCTC की साइट पर विजिट करने के बाद मैसेज आ रहा है कि ‘मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।’ एप ओपन करने पर मैसेज मिल रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें।

बता दें कि इससे पहले 6 मई को भी IRCTC की सेवाएं सुबह 10 बजे के करीब ठप पड़ी थीं जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई थी। उस दौरान भी साइट डाउन होने को लेकर मेंटनेंस का हवाला दिया गया था। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC के मेंटनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है।

Exit mobile version