Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC कराएगा मां वैष्णों देवी समेत इन धार्मिक स्थलों के दर्शन, मात्र इतने रुपये का है टिकट

IRCTC

IRCTC

भारतीय रेलवे घूमने के शौंकीनों के लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है जो बहुत ही कम खर्च में कई जगह दर्शन कराएगी। IRCTC की तरफ से इस पैकेज में कई सुविधाएं भी मिलेगी। इसके तहत आप मां वैष्णों देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, और अमृतसर के गोल्डन टेंपल से लेकर कई धार्मिक स्थल में दर्शन कर सकते है।

यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है

IRCTC  के इस पैकेज के तहत आप अक्टूबर में यात्रा का आनंद ले सकते है। IRCTC ने ट्टीट करके इस पैकेज की जानकारी दी है। आईआरसीटीसी द्वारा इस पैकेज का नाम उत्तर भारत देवभूमि यात्रा है। यह यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है। बोर्डिंग और डीबोर्डिंग पुणे- लोनावाला-करजत-कल्याण-वसई रोड-वापी-सूरत और वडोदरा है। यह यात्रा 28 अक्टूबर से शुरु होगी।

यात्रा में बस होगा इतना खर्च

IRCTC के इस पैकेज के तहत स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को 27,200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

जबकि सेकेंड एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 32,900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड मील की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नॉन एसी होटल में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में रहने को मिलेगा।

विंध्याचल में विकास को नई दिशा दे रही योगी सरकार

इसके अलावा नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जबकि खाने में ऑनबोर्डिंग और ऑफ बोर्डिं मील में शाकाहारी यानि वेज खाना ही मिलेगा।

Exit mobile version