Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC चलाएगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने बिहार में पर्यटकों की सुविधा के लिए पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल से दक्षिण भारत आस्था सर्किट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी को रक्सौल स्टेशन से दक्षिण भारत के लिए चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर एवं पटना होते हुए तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम,म कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और पुरी तक चलायी जायेगी। इस दौरान पर्यटकों को दक्षिण भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल बालाजी, मीनाक्षी मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी एवं जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य स्थानों का दर्शन कराया जायेगा।

हाईकोर्ट का मुस्लिम युवक को आदेश- एक महीने में पत्नी के नाम कराओ 3 लाख की FD

श्री कुमार ने बताया कि यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की होगी तथा यह ट्रेन 13 फरवरी को वापस रक्सौल पहुंचेगी। एक यात्री का किराया 13230 रुपये होगा। यात्रियों को स्लीपर क्लास, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, ठहरने के लिए धर्मशाला सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के दिशा-निर्देश का पूरी तरह से इस यात्रा मे पालन किया जायेगा और यात्रियों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। इस ट्रेन में आइसोलेशन कोच भी लगाये जायेंगे।

Exit mobile version