जामताड़ा। झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन (Jharkhand Haj Committee Chairman) और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डाक्टर इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा बजरंगबली मंदिर (Bajrangbali Temple) बनाएंगे। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय राहुल गांधी को देने के साथ साथ बजरंगबली (Bajrangbali) को भी दिया है।
कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) का दावा है कि बजरंगबली की कृपा 2024 के चुनाव में भी बरसेगी और भाजपा को करारी शिकस्त मिलेगी। देश की जनता को बीजेपी से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, चुनाव में जीत पर इरफान अंसारी ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि झारखंड के जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाएंगे। इरफान अंसारी जामताड़ा क्षेत्र से ही चुनाव जीतकर विधायक बने हैं।
जामताड़ा में हनुमान मंदिर बनाकर रहेंगे: इरफान (Dr. Irfan Ansari)
इरफान (Dr. Irfan Ansari) ने कहा कि वह हार हाल में जामताड़ा में हनुमान मंदिर बनाकर रहेंगे। यह मंदिर भव्य और देश में सबसे बड़ा होगा। मंदिर बनाने के लिए अगर जरूरत पड़ी को वह अपनी किडनी भी बेच देंगे। इरफान के मुताबिक, बीजेपी के पाप का घड़ा पूरी तरीके से भर गया है, शायद यही वजह रही कि जनता ने बीजेपी को अपना समर्थन नहीं दिया।
इरफान (Dr. Irfan Ansari) ने बीजेपी पर साधा निशाना
इरफान के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने तमाम गलत हथकंडे अपनाए। पर जनता ने सच्चाई को चुना। दुर्भावना से ऊपर प्यार और ईमानदारी को चुना। जनता बीजेपी की नीतियों को समझ चुकी है। जनता को ये पता लग चुका है कि बीजेपी जाति के नाम पर एक-दूसरे को लड़ा कर देश में राजनीति कर रही है।
सीएम योगी ने दिव्यांग सफाईकर्मी की पुत्री का कराया अन्नप्राशन, दिया आशीर्वाद
दरअसल, कर्नाटक चुनाव में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में बजरंगबली की जिक्र किया था। इसके बाद बीजेपी के दूसरे नेता भी चुनाव में बजरंगबली का नाम लेते दिखाई दिए। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर दमदार जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही है।