Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इरफान खान की आखिरी फिल्म इस दिन होगी रिलीज, ट्रेलर हुआ लॉन्च

Irfan Khan

Irfan Khan

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) के निधन से दर्शक आज भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। 29 अप्रैल को इरफान खान के निधन को 3 साल हो जाएंगे। इरफान की आखिरी फिल्म 28 अप्रैल को पर्दे पर आएगी, जिससे उनके चाहने वालों की ख्वाहिश पूरी होगी।

इरफान (Irfan Khan) के बेटे और अभिनेता बाबिल खान ने अपने पिता की आखिरी फिल्म का पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को यह जानकारी दी। इरफान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ जल्द ही हिंदी में रिलीज होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर भी सामने आया है। ट्रेलर देखने के बाद इरफान के फैंस उनकी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

एक यूजर ने कमेंट किया, इरफान हम आपको हमेशा याद करते हैं। एक यूजर ने इरफान की परफॉर्मेंस की तारीफ की। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं अपनी खुशी कैसे जाहिर कर सकता हूं, इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला बहुत अच्छा है।

आराध्या बच्चन को लेकर बच्चन परिवार पहुंचा हाई कोर्ट, जानें पूरा मामला

इरफान (Irfan Khan) की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 6 साल पहले यानी 2017 में रिलीज हुई थी। पहले अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्म अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है, इसलिए इसे इरफान की आखिरी फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म में इरफान के साथ गोलशिफते फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Exit mobile version