नई दिल्ली| चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंद पर नॉटआउट 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान वह मैदान पर कुछ दर्द में भी नजर आए। धोनी 39 साल के हैं और ऐसे में अब उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
धोनी मैच के दौरान 19वें ओवर में गर्मी से काफी बेहाल नजर आए, उन्हें मैदान पर फीजियो को बुलाना पड़ा और साथ ही कुछ दवा भी लेनी पड़ी। मैच के अगले दिन इरफान पठान ने एक ट्वीट किया, जिस पर विवाद छिड़ गया है। इरफान ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने धोनी पर ही निशाना साधा है।
KKR के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने कही ये बात
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ लोगों के लिए उम्र महज एक आंकड़ा है, जबकि बाकियों के लिए टीम से बाहर किए जाने का कारण…’ गौरतलब है कि धोनी ने अपनी कप्तानी में कुछ दिग्गज क्रिकेटरों को बढ़ती उम्र और फिटनेस को लेकर जगह नहीं दी थी।
धोनी की कप्तानी में ही इरफान पठान भी टीम से बाहर हुए और फिर इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके। राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली जैसे बड़े नाम धोनी की कप्तानी में ही टीम से बाहर हुए। इरफान पठान के इस ट्वीट पर फैन्स ने धोनी को खूब खरीखोटी सुनाई है।