Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता हैं प्रेग्नेंट?

Ishita Dutta pregnant

इशिता दत्ता प्रेग्नेंट

नई दिल्ली| फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभा चुकीं इशिता दत्ता ने हाल ही में करवा चौथ के मौके पर पति वत्सल सेठ के साथ फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज के वायरल होने के बाद से इशिता के प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं। फोटोज में आप देखेंगे कि इशिता ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है और वत्सल ने ब्लैक कलर के कुर्ता पजामा पहना था।

धनतेरस पर ये पांच चीजे घर ले आए, धन-वैभव और सुख-स्मृद्धि की होगी बरकत

इशिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था ‘हम’। इशिता के फोटोज शेयर करने के बाद फैन्स ने कमेंट्स करके पूछा कि क्या आप प्रेग्नेंट हैं? अब इशिता प्रेग्नेंट हैं या नहीं, यह तो खुद एक्ट्रेस ही बता सकती हैं।

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता 28 नवंबर 2017 में शादी की थी। बता दें कि वत्सल जल्द फिल्म ‘कहा तो था’ के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी इशिता दत्ता के साथ नजर आएंगे। यह लघु फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। यह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक युगल की प्रेम कहानी है, जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते उनकी जिंदगी में आए बदलावों को भी दिखाया जाएगा।

वत्सल ने कहा था, ‘यह फिल्म ‘कहा तो था’ कई वजहों से मेरे काफी करीब है। मैं पहली बार किसी फिल्म के लिए निर्देशक और निर्माता बना हूं और मैंने बैनर वत्सल सेठ फिल्म्स को लॉन्च किया है।’

Exit mobile version