नई दिल्ली| एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। वह जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे। चर्चा है कि कपिल की पत्नी गिन्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।
रिपोर्ट में सोर्स के आधार बताया कि कपिल की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और वह जनवरी 2021 में मां बनेंगी। कपिल की मां और गिन्नी की फैमिली उनके साथ रहने के लिए मुंबई आ गई हैं। इन दिनों गिन्नी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं।
हाल ही में करवा चौथ पर कपिल की दोस्त भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं। वीडियो के अंत में गिन्नी करवा चौथ की तैयारी करती नजर आईं। इसके साथ उनका बेबी बंप भी दिखाई दिया। कपिल ने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें गिन्नी अपने बेबी बंप को छुपाते हुए नजर आईं। बताते चलें कि कपिल और गिन्नी की एक बेटी हैं जो दिसंबर में एक साल की हो जाएंगी। उन्होंने बेटी का नाम अनायरा रखा है।