Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या पाकिस्तान सरकार गिरने वाली है?, विपक्ष इमरान खान के इस्तीफे के पीछे अड़ा

imran khan and bilawal bhutto

imran khan and bilawal bhutto

पाकिस्तान। विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 31 दिसंबर, 2020 तक अपना इस्तीफा देने को कहा था। पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक बिलावल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब सत्ता विरोधी और कठपुतली प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पद से इस्तीफा दे देंगे तो किसी तरह के बातचीत का मार्ग प्रशस्त होगा।

वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, पहले जरूरतमंदों को लगे टीका : शिवराज सिंह चौहान

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट इमरान खान को उसी रणनीति के तहत घेरने की तैयारी में है जिस तरह इमरान ने तीन साल पहले नवाज शरीफ की सरकार को गिराने में इस्तेमाल की थी। बिलावल भुट्टो-जरदारी सिंध के मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार स्वर्गीय एजाज अली शाह शीराज़ी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए ठट्टा के दौरे पर थे। इमरान ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है।

भीषण हादसा: टायर फटने से पशुओं से भरा कंटेनर खाई में गिरा, छह की मौत

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट में शामिल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने एक बार फिर से इमरान खान से इस्तीफे की मांग की है। बिलावल भुट्टो ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत का विकल्प इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद ही संभव होगा। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट पाकिस्तान के इस्लामाबाद में लॉन्ग मार्च निकालने की तैयारी कर रहा है, जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे। इसकी तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

Exit mobile version