Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में होने वाला गले का दर्द और सूजन कहीं टॉन्सिल तो नहीं?

sore throat

sore throat

सर्दियों में ठंड की वजह से गले में दर्द होना आम बात है, परंतु सर्दियों में होने वाला गले का दर्द टॅान्सिल की बीमारी की वजह से भी हो सकता है। आमतौर पर टॅान्सिल की बीमारी सर्दियों में अधिक होती है। टॅान्सिल की बीमारी बैक्टिरियां और वायरल दोनों की वजह से होती है। टॉन्सिल की वजह से गले में सूजन, दर्द, खराश हो जाती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बीमारी के लक्षण और उपचार बताएंगे। सर्दियों के मौसम में ठंडी चीजों का सेवन करने की वजह से भी ये बीमारी हो सकती है। अगली स्लाइड्स में जानिए टॅान्सिल की बीमारी के लक्षण और उपचार…

टॅान्सिल शरीर का एक ऐसा अंग है, जो गले के दोनों तरफ रहता है। टॅान्सिल बाहरी इंफेक्शन से शरीर की रक्षा करने में सहायक होता है। टॅान्सिल जर्म्स से लड़ने का काम करता है।

टॉन्सिल के लक्षण

टॅान्सिल का घरेलू उपचार

Exit mobile version