Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या भारत में है आंशिक लोकतंत्र ? इस रिपोर्ट को गंभीरता से ले केंद्र : मायवती

मायावती Mayawati

मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस के भारत को आंशिक लोकतंत्र श्रेणी में रखने पर चिंता जताई है। मायावती ने केंद्र तथा सभी राज्य सरकारों से सही दिशा में काम करने की सलाह दी है ।

सुश्री मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि विश्व के सबसे बड़े अपने लोकतांत्रिक भारत देश में क्या आंशिक लोकतंत्र और स्वतंत्रता है ? अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस ने भारत को लोकतांत्रिक और फ्री सोसायटी वाले देश की श्रेणी से घटाकर आंशिक फ्री किये जाने की खबर हर जगह सुर्खियों में है जो अत्यंत चिंताजनक है ।

कुमार सानू का छलका दर्द, बोले- देश में मेरे टैलेंट की कद्र नहीं

उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में केन्द्र और राज्य सरकारों को इसे अति गंभीरता से लेते हुये विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा के आहत -आघात लगने बचाने के लिये काफी सही ढंग से काम करने की जरूरत । बीएसपी की यह सलाह है । बता दें कि इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Exit mobile version