नई दिल्ली| पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक क्रेंद्र की मोदी सरकार ने देश के 11 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 93000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। अब तक करोड़ों किसानों को सालाना मिलने वाले 6000 रुपये में से 2000 की छह किस्त जारी की चुकी है। अब सातवीं किस्त अब नवंबर तक आनी है। अगर आपने योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं तो घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि की ताजा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत आसान हैं।
युवराज सिंह के ट्वीट से युजवेंद्र चहल को लगी मिर्ची
लिस्ट में ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
- यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें।
- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट।
24 फरवरी 2019 को जब अनौपचारिक तौर पर योजना की शुरुआत की गई थी तब इसकी पात्रता की शर्तों में लिखा था कि जिसके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर (5 एकड़) है उसी को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार ने इससे जोत की सीमा खत्म कर दी है। इस तरह इसका लाभ 12 करोड़ से बढ़कर 14.5 करोड़ किसानों के लिए तय हो गया है। योजना की दिसंबर 2018 से प्रभावित है। अनुमान है कि इस साल नवंबर तक कुल सहायता रकम बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।